Edited By Deepak Kumar, Updated: 18 Jan, 2026 03:59 PM

हरियाणा के हिसार जिले में बेखौफ बदमाशों का तांडव
हिसार : हरियाणा में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे उनके अंदर पुलिस नाम का डर ही नहीं है। ऐसा ही एक नया मामला हिसार में सामने आया है, जहां बेखौफ बदमाशों का तांडव शुक्रवार रात के शुरु हुआ था जो अगले दिन शनिवार दोपहर तक जारी रहा। पहले तो बदमाशों ने शुक्रवार देर रात कमला नगर में घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी के शीशे तोड़े। इतना ही नहीं शनिवार सुबह 10 बजे 2 कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने स्कार्पियो गाड़ी को भी रुकवाकर तोड़फोड़ कर शीशे तोड़ डाले।
कार सवार युवकों ने किसी तरह जान बचाने की कोशिश की और कार से उतरकर भागने लगे, लेकिन बदमाश नहीं रुके। एक युवक को पकड़कर उसके पीजी में घुस गए और उसकी जमकर पिटाई की और एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बदमाशी की यह सारी घटना एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
इस हमले में सुमित नाम का एक युवक घायल हुआ है। कार सवार बदमाशों ने उस पर कुल्हाड़ी से वार किया था। सुमित अपने दोस्तों के साथ शनिवार सुबह करीब 10 बजे काले रंग की स्कॉर्पियो कार में सवार होकर विश्वकर्मा धर्मशाला के पास पहुंचा था। इसी दौरान एक काले रंग की थार और एक वरना कार में सवार आठ से 10 बदमाश उनका पीछा करते हुए वहां पहुंचे और स्कॉर्पियो को घेरकर हमला कर दिया था।
इस मामले में एचटीएम थाना प्रभारी ईश्वर सिंह का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस जांच कर रही है। शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)