Edited By Manisha rana, Updated: 24 May, 2023 02:21 PM

बहादुरगढ़ में करंट लगने से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। युवक गली में खेल रहा था। उसी समय एक बिजली की तार के संपर्क में आने से उसे एक करंट का जोरदार झटका लगा जिससे वह जमीन पर गिर गया।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में करंट लगने से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। युवक गली में खेल रहा था। उसी समय एक बिजली की तार के संपर्क में आने से उसे एक करंट का जोरदार झटका लगा जिससे वह जमीन पर गिर गया। आसपास के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला था मृतक
जानकारी के मुताबिक मामला बहादुरगढ़ के पटेल नगर का है। मृतक की पहचान 16 वर्षीय माजिद अली के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला है। वह छुट्टियों में अपने रिश्तेदारों के घर आया हुआ था। वह गली में खेल रहा था। उसी दौरान तेज हवा की वजह से एक बिजली का तार टूट कर नीचे गिर गया और माजिद अली का हाथ उस तार पर लग गया। जिसकी वजह से वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं पुलिस ने घटना की सूचना माजिद अली के परिजनों को दी और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने घटना को हादसा मानते हुए आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)