Edited By Manisha rana, Updated: 29 Dec, 2025 03:29 PM

हिसार जिले में ऐसा मामला सामने आया जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाओगे। यहां दो दोस्तों ने शादी न करने की कसम खाई थी।
हिसार : हिसार जिले में ऐसा मामला सामने आया जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाओगे। यहां दो दोस्तों ने शादी न करने की कसम खाई थी। शनिवार को एक दोस्त ने अपने दोस्त के सामने युवती से शादी करने की बात रखी तो गुस्से में आकर एक दोस्त ने जहर खा लिया। जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई।
परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक के पिता ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। पुलिस परिजनों के साथ वहां पहुंची जहां युवक ने जहर खाया था। वहां से फुटेज हासिल की। फिर परिजन पोस्टमार्टम करवाने पर राजी हुए।
दोनों में थी गहरी दोस्ती
जहाजपुल एरिया के रहने वाले छोटा ने बताया कि उसका बेटा जतिन राजगुरु मार्केट में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। काफी समय से एक युवक के साथ उसकी दोस्ती थी। दोनों अक्सर साथ रहते थे। उन्होंने बताया कि बेटे और उसके दोस्त ने कभी शादी न करने की कसम खाई थी। दोनों में अक्सर फोन पर भी काफी बातें होती थी। शनिवार रात को भी वह दुकान पर गया और उसने फोन कर जतिन को अपने पास बुलाया था। उसके बाद दोनों सैनियान मुहल्ला में गए। वहां पर उसके दोस्त ने बताया कि वह एक युवती के साथ शादी कर रह रहा है। उसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ। फिर बेटे ने सैनियान मुहल्ला में ही सल्फास की गोली खा ली।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)