Yamunanagar : लघु सचिवालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, डॉग स्क्वाड व बम निरोधक दस्ता तैनात

Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Jan, 2026 07:35 PM

yamunanagar the mini secretariat received a bomb threat dog squad and bomb dis

यमुनानगर में धमकी भरी ईमेल मिलने से पूरे प्रशासन में हड़कंप मच

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : फरीदाबाद व अम्बाला के उपायुक्त (डीसी) की ईमेल पर लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हरियाणा पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी क्रम में अब यमुनानगर में भी ऐसी ही एक धमकी भरी ईमेल सामने आई है। यमुनानगर के सिटीएम की आधिकारिक ईमेल आईडी पर मेल भेजकर लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की बात कही गई, जिससे पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

धमकी भरी ईमेल मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। एहतियात के तौर पर लघु सचिवालय परिसर और उसके आसपास के इलाके को खाली कराया गया। आम लोगों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिसर में प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी गई। इसके बाद मौके पर डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। टीमों ने लघु सचिवालय के अंदर और बाहर गहन तलाशी अभियान शुरू किया। हर कमरे, गलियारे, पार्किंग और आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की गई, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक की आशंका को समय रहते टाला जा सके। 

PunjabKesari
 
जिला उपायुक्त व पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह मेल अफवाह या शरारत की आशंका भी हो सकती है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। साइबर सेल द्वारा धमकी भरी ईमेल की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मेल कहां से और किसने भेजी है। डीसी प्रीति ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें और धैर्य बनाए रखें, साथ ही पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है और जांच जारी है।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!