Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 May, 2025 02:09 PM

यमुनानगर स्थित जगाधरी कोर्ट के E ब्लॉक में वकीलों के चेंबर में भीषण आग लग गई। ये आग चेंबर में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण लगी है। इस आगजनी में वकीलों के 3 से 4 चेंबर जल गई है। आगजनी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर...
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर स्थित जगाधरी कोर्ट के E ब्लॉक में वकीलों के चेंबर में भीषण आग लग गई। ये आग चेंबर में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण लगी है। इस आगजनी में वकीलों के 3 से 4 चेंबर जल गई है। आगजनी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वकीलों का कहना है कि उनके चेंबर के ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली की तारें गुजर रही थीं, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और यह हादसा हुआ। यह शॉर्ट सर्किट ही आग लगने की मुख्य वजह मानी जा रही है।
हालांकि, इस घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन चेंबर में मौजूद जरूरी दस्तावेज और सामान जलकर खाक हो गया, जिससे वकीलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। वकीलों ने प्रशासन से मांग की है कि हाई वोल्टेज तारों को हटवाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। यह घटना कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और बिजली प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)