Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Jan, 2025 02:21 PM
यमुनानगर में साढ़ौरा-काला आम्ब मार्ग पर असगरपुर के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर तीन लोग सवार थे। इस घटना में एक महिला और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
यमुनानगर ( सुरेंद्र मेहता): साढ़ौरा-काला आम्ब मार्ग पर असगरपुर के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर तीन लोग सवार थे। इस घटना में एक महिला और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर नारयणगढ़ रेफर कर दिया गया।
कोहरे के कारण हुआ हादसा
मृतकों की पहचान महिंदर निवासी साढ़ौरा और सुदेश देवी निवासी सादिकपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक द्वारा बाइक को पीछे से टक्कर मारने के कारण हुआ। घटना के समय क्षेत्र में घना कोहरा था, जो इस हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार अधिक थी और घने कोहरे के कारण ड्राइवर को बाइक सवार दिखाई नहीं दिए।
ट्रक चालक की तलाश जारी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। मृतकों के परिवारों को सांत्वना देने के लिए लोग बड़ी संख्या में उनके घर पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)