न्याय न मिलने पर महिलाओं ने किया पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 18 Dec, 2018 10:16 AM

women did not get justice after the arrest of police commissioner s office

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर इनेलो महिला जिला अध्यक्ष ने सैंकडों महिलाओं के साथ मिलकर महिलाओं लगातार बढ रहे अत्याचारों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में हाथ कटने के बाद....

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर इनेलो महिला जिला अध्यक्ष ने सैंकडों महिलाओं के साथ मिलकर महिलाओं लगातार बढ रहे अत्याचारों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में हाथ कटने के बाद भी इंसाफ न मिलने से दुखी महिला ने भी अपनी आपबीती पुलिस कमीश्नर को सुनाई।  

PunjabKesari, Justice, Women, Police Commissioner, Office, Enclosures

महिला ने आरोप लगाया है कि कंपनी मालिक और पुलिस की मिलीभगत के चलते उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है, इस दौरान इनेलो की जिलाध्यक्ष ने ही इनेलो के विधायक नगेन्द्र भडाना पर मिलीभगत का आरोप लगाया।

PunjabKesari, Justice, Women, Police Commissioner, Office, Enclosures

करीब दो माह पहले कंपनी में काम करने वाली महिला के साथ हुए हादसे में कटे हाथ को लेकर महिला न्याय के लिये दर - दर की ठोंकरें खा रही है, बडी बात तो ये हैं कि पहले तो कंपनी में महिला को ऐसी मशीन पर काम करने के लिये बिठाया गया जिसके बारे में उसे जानकारी ही नहीं थी।

PunjabKesari, Justice, Women, Police Commissioner, Office, Enclosures

जिससे उसके बाद हाथ कट गया, कटे हुए हाथ को लेकर महिला कंपनी में मदद के लिये गई तो उसके साथ बदसलूकी की गई। जिसकी शिकायत भी पुलिस ने सैंकड़ों महिलाओं के प्रदर्शन के बाद ली और मामला दर्ज किया। 

PunjabKesari, Justice, Women, Police Commissioner, Office, Enclosures

एक बार फिर महिलाओं ने न्याय के लिये इनेलो महिला जिला अध्यक्ष जगजीत कौर के नेतत्व में पुलिस कमीश्नर कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। इनेलो नेता जगजीत कौर ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने पहले तो हादसे के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया और प्रदर्शन के बाद जब किया तो कमजोर केस बनाकर पेश कर दिया और उल्टा महिला को ही दोषी बना दिया गया।

PunjabKesari, Justice, Women, Police Commissioner, Office, Enclosures

महिला न्याय के लिये पिछले 2 महीने से दर -दर की ठोकरें खा रही हैं। ये सब कंपनी मालिक और पुलिस की मिलीभगत के चलते इनेलो विधायक नगेन्द्र भडाना के इशारों पर हो रहा है। इनेलो महिला जिला अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के विधायक नगेन्द्र भडाना के उपर अपराधिक गतिविधि में आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!