Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 May, 2025 01:20 PM

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष शुरू हुआ। तो सोने की कीमत गिरने लगी और 6 दिनों में ही सोना 4,350 रुपये सस्ता हो गया। बता दें 6 मई तक सोना 96,888 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 6 दिनों में 4,350 रुपये गिरकर 92,538 रुपये तक पहुंच गया।
डेस्कः भारत में लगातार सोने की कीमतें बढ़ रही थी, जिसके चलते सोना एक लाख के पार पहुंच गया था। लेकिन जैसे ही भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष शुरू हुआ। तो सोने की कीमत गिरने लगी और 6 दिनों में ही सोना 4,350 रुपये सस्ता हो गया। बता दें 6 मई तक सोना 96,888 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 6 दिनों में 4,350 रुपये गिरकर 92,538 रुपये तक पहुंच गया। यह हैरान करने वाली बात है, क्योंकि आमतौर पर जंग के माहौल में सोना महंगा हो जाता है। आखिर क्यों जंग के माहौल में सोने के रेट इतने गिर गए...
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, देश में 1 जनवरी 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत 76,162 रुपये थी, लेकिन अप्रैल महीने की 22 तारीख को ये कीमत बढ़कर 1 लाख के पार पहुंच गई। जो अब तक की सबसे ज्यादा और ऐतिहासिक स्तर की कीमत थी। लेकिन जैसे ही भारत-पाकिस्तान के बीच जैसे ही तनाव शुरू हुआ, तो सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज होने लगी और सोना 6 दिनों 4 हजार रुपये से अधिक गिर गया। IBJA के मुताबिक, 7 मई को सोना 97,426 रुपये था, जो 12 मई को 93,076 रुपये हो गया। 10 और 11 मई को बाजार बंद रहा। हालांकि, 13 मई को 1,268 रुपये की बढ़ोतरी के साथ सोने का दाम 94,344 रुपए पर पहुंच गया।
इन वजहों से सोना हुआ सस्ता
जब भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के हालात शुरू हुए, तब दुनियाभर में 3 बड़े इवेंट्स और चल रहे थे, जिससे सोना सस्ता हो गया। सबसे पहले अमेरिका और चीन ने 90 दिन के लिए टैरिफ कम कर दिए। डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 145 प्रतिशत टैरिफ लगाया तो चीन ने भी टैरिफ लगा दिया। 10 मई को दोनों देशों के बीच समझौता हुआ। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर टैरिफ कम कर दिया। इसके कारण सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के हालात में रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी ब्रेक लग गई। ऐसे में भी सोने की कीमतों में कमी आई। फिर 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया। इसके कारण भी सोने के दाम कुछ और कम हो गए।
क्या सोना खरीदना या बेचना चाहिए?
अगर आप इस सोना की कीमतें कम होने पर इसे खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो इस पर विशेषज्ञों का कहना गर आपको सेविंग या ज्वेलरी के लिए सोना खरीदना है तो खरीद सकते हैं, लेकिन इन्वेस्टमेंट के लिए अभी सोना खरीदना बेवकूफी होगी। उनका कहना है कि अगर आपने अभी महंगे दाम पर सोना खरीद लिया और आने वाले समय ये सस्ता हो गया तो आपको नुकसान हो सकता है। ऐसे में अभी सोना खरीदने में परहेज करें। क्योंकि आने वाले समय में सोना सस्ता होने के आसार बने हुए है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)