Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 May, 2025 03:52 PM

भारत-पाक के बीच युद्ध जैसे बने माहौल के बीच प्रदेश में हाई अलर्ट पर है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। वहीं चरखी दादरी में स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए...
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : भारत-पाक के बीच युद्ध जैसे बने माहौल के बीच प्रदेश में हाई अलर्ट पर है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। वहीं चरखी दादरी में स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध का लिये हैं। प्रबंधों के बीच अस्थाई ट्रॉमा सैंटर स्थापित किया गया है और स्पेशल वार्ड बनाकर डाक्टरों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
सिविल अस्पताल में 200 बैड की सुविधा: सीएमओ
बता दें कि हरियाणा सरकार के निर्देशों पर प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं के पुख्ता प्रबंध किये जा रहे हैं। चरखी दादरी जिले में भी सीएमओ राहुल राठी ने चिकित्सकों की मीटिंग लेकर प्रबंधों की समीक्षा की और स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। सीएमओ ने बताया कि सिविल अस्पताल में 200 बैड की सुविधा है इसके अलावा मातृ शिशु अस्पताल में 30 बैड की सुविधा है। वहीं जरूरत पड़ी तो जिले के सीएचसी की सेवा ली जा सकती है। वहीं आईएमए की ओर से 26 डॉक्टरों की लिस्ट दी गई है जो मदद के लिए तैयार रहेंगे। सिविल अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाया गया है व अस्थाई ट्रॉमा सैंटर स्थापित किया गया है।
डॉक्टर्स को कराई गई ट्रेनिंग : CMO
सीएमओ ने बताया कि ऑक्सीजन के लिए उनके पास 40 सिलेंडर है। वहीं इन सिलेंडर को रिफिल करने के लिए सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट चालू हैं। आपात स्थिति के लिए सिविल अस्पताल में 29 वेंटिलेटर मौजूद है। जिनको ऑपरेट करने के लिए 8 डॉक्टरों को प्रैक्टिस करवाई गई है जबकि 26 और डॉक्टर्स को ये ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं ओटी में भी पर्याप्त सुविधाएं हैं।
शीघ्र स्थानीय अस्पताल में ब्लड बैंक यूनिट चालू हो जाएगीः सीएमओ
सीएमओ राहुल राठी ने बताया कि रक्त को एकत्रित करने के लिए प्रतिदिन रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त संचय किया जा रहा है। शीघ्र स्थानीय अस्पताल में ब्लड बैंक यूनिट चालू हो जाएगी जिसके बाद एकत्रित रक्त को यहां लाया जाएगा। सरकार के निर्देशानुसार सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है और पर्याप्त मात्रा आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हैं। उच्च अधिकारियों की ओर से जो भी दिशा-निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)