Edited By Isha, Updated: 14 May, 2025 11:11 AM

पिपली के ताऊ देवी लाल पार्क के पास संदीप कुमार उर्फ सत्ता निवासी किशनपुरा पर तेजधार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। मृतक के भाई प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी
पिपली: पिपली के ताऊ देवी लाल पार्क के पास संदीप कुमार उर्फ सत्ता निवासी किशनपुरा पर तेजधार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। मृतक के भाई प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 12 मई की रात को मेरे भाई संदीप उर्फ सत्ता को उसका दोस्त कमलजीत निवासी किशनपुरा अपने साथ बुलाकर कहीं ले गया लेकिन कुछ समय बाद मेरी भाभी ने संदीप उर्फ सत्ता के फोन पर बात की तो फोन किसी अनजान व्यक्ति ने उठाकर कहा कि संदीप उर्फ सत्ता को काफी चोटें लगी हैं।
उसको अस्पताल भेज रहे परिजनों का व्यक्ति घर से आरोप-गांव का ही एक हैं। पता लगने पर जब वह बुलाकर ले गया थाअस्पताल पहुंचा तो लड़ाई-झगड़े में लगी चोटों के कारण डाक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके भाई की लड़ाई ताऊ देवीलाल पार्क पिपली नजदीक पैट्रोल पम्प के पास हुई। राहुल निवासी कुरुक्षेत्र, बजिंद्र व 4-5 अन्य ने मिलकर तेजदार हथियारों से उसके भाई को मार दिया। उसके भाई को घर से बुलाने वाला व्यक्ति भी हमलावरों से मिला हो सकता है। थाना प्रबंधक बलजीत सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।