Edited By Isha, Updated: 14 May, 2025 11:10 AM

हरियाणा के रोहतक जिले में बुधवार को सीवेज मेनहोल में गिरने से 3 बाप-बेटों की मौत हो गई। यह घटना घर के बाहर गली में सीवर का ढक्कन हटाते समय हुई। पहले एक बेटा गिरा था। उसे बचाने के लिए भाई और पिता भी सीवर में उतर गए, लेकिन वापस नहीं आए।
रोहतक(दीपक): हरियाणा के रोहतक जिले में बुधवार को सीवेज मेनहोल में गिरने से 3 बाप-बेटों की मौत हो गई। यह घटना घर के बाहर गली में सीवर का ढक्कन हटाते समय हुई। पहले एक बेटा गिरा था। उसे बचाने के लिए भाई और पिता भी सीवर में उतर गए, लेकिन वापस नहीं आए।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और तीनों के शवों को सीवर से निकालकर कब्जे में लिया। फिलहाल तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।
यह मामला रोहतक के माजरा गांव का है। मृतकों की पहचान महाबीर सिंह और उनके 2 बेटे दीपक और लक्ष्मण के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आशंका है कि सीवर में जहरीली गैस चढ़ने से तीनों की मौत हुई है।