Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 May, 2025 04:47 PM

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े भारत-पाक तनाव के बीच अंबाला कंटोनमेंट बोर्ड इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है! जिसके चलते किसी भी दो पहिया व चौपहिया को बिना जांच के गुजरने की इजाजत नहीं दी जा रही।
अंबाला (अमन कपूर) : ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े भारत-पाक तनाव के बीच अंबाला कंटोनमेंट बोर्ड इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है! जिसके चलते किसी भी दो पहिया व चौपहिया को बिना जांच के गुजरने की इजाजत नहीं दी जा रही। कंटोनमेंट एरिया में जगह-जगह पुलिस के नाके लगा दिए गए हैं, जहां 24 घंटे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मुस्तादी से ड्यूटी दे रहे हैं। कंटोनमेंट एरिया वैसे भी संवेदनशील एरिया माना जाता है क्योंकि यहां सेना क्षेत्र के साथ-साथ अन्य कई महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्यालय भी मौजूद हैं।
इस एरिया में किसी प्रकार की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और ड्रोन उड़ने पर सख्त पाबंदी के आदेश जारी किए गए हैं। आज अंबाला पुलिस ने इस एरिया से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर उनके सवारियों, उनके सामान सहित गाड़ीयों की गहनता से चेकिंग की गई। पुलिस का मानना है कि किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति, गाड़ी या सामान का इधर जाना प्रतिबंधित है।
पैनी नजर रख रही पुलिस
पुलिस चौकी रेजीमेंट के सब इंस्पेक्टर इंचार्ज जय कुमार ने बताया कि अंबाला के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज कैपिटल चौक सहित कैंटोनमेंट बोर्ड के कई इलाकों में नाके लगाकर सेवा क्षेत्र से आने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई है। उनका कहना है कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति, समान या गाड़ी को बिना जांच के इधर से गुजरने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंटोनमेंट इलाका एक संवेदनशील इलाका है, जहां पहले भी कई बार धमकियां आ चुकी हैं। जिसके मद्देनजर यहां से गुजरने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)