'फर्जी और फेक न्यूज शेयर न करें, अन्यथा होगी कार्रवाई', भारत-पाक तनाव पर बोले पलवल DC

Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 May, 2025 03:42 PM

palwal dc spoke on india pakistan tension do not share fake news

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को लेकर आज जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया अथवा व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी भी प्रकार की फर्जी और फेक न्यूज़ शेयर न करें अन्यथा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से...

पलवल (दिनेश कुमार) : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को लेकर आज जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया अथवा व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी भी प्रकार की फर्जी और फेक न्यूज़ शेयर न करें अन्यथा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला सहित जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।

जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि ऐसे समय में देश की और भारतीय सेनाओं की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है और हमें ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर कोई आंच या संकट आए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मिली हर जानकारी सही हो, ये जरुरी नहीं। ऐसे समय में कई तरह की फर्जी और फेक खबरें भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है। ऐसे में अब लोगों को सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 

उपायुक्त ने आमजन से की अपील

उपायुक्त ने आमजन से अपील की कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर सरकार ने इंटरनेट मीडिया पर फर्जी खबरों को लेकर सख्त हिदायत दे रखी हैं, इसलिए किसी भी संदेश या वीडियो संदेश को आगे बढ़ाने से पहले उसकी सत्यता जरूर जांच लें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की फर्जी खबर फैलाने वालों पर पैनी नजर है तथा ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स या वॉट्सऐप के माध्यम से भारत-पाकिस्तान तनाव से संबंधित कोई अफवाह, ऑडियो या वीडियो संदेश आता है और आप उसकी सत्यता की जांच किए बिना उसे आगे शेयर या फॉरवर्ड कर देते हैं तो ऐसे में उस संदेश को लेकर आपकी जिम्मेदारी और जवाबदेही बराबर की होगी। यदि आपने जो संदेश या वीडियो संदेश आगे भेजा है वह फर्जी और फेक, गैरकानूनी है, किसी भी तरह से गलत है तो ऐसे में आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए किसी भी संदेश के मिलने पर उसे संयम और सावधानी के साथ पूरा जांच कर आगे भेजें। 

व्यापारी जमाखोरी न करेंः जिला उपायुक्त

जिला उपायुक्त ने सामान का स्टॉक करने वाले दुकानदारों से कहा कि दुकानदार या व्यापारी जमाखोरी न करें। जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों पर सर्कार और प्रसाशन द्वारा शख्त कार्रवाई जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!