भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अंबाला से अमृतसर और जम्मू जाने वाली ट्रेनों पर लगाई ब्रेक

Edited By Manisha rana, Updated: 10 May, 2025 02:58 PM

railways took a big decision amidst indo pak tension

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। सुरक्षा को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने अंबाला से अमृतसर, जम्मू, और श्री वैष्णो देवी कटरा की ओर जाने वाली 20 ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है।

हरियाणा डेस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। सुरक्षा को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने अंबाला से अमृतसर, जम्मू, और श्री वैष्णो देवी कटरा की ओर जाने वाली 20 ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है। 

रेलवे ने सूची जारी करते हुए बताया कि कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ को बीच रास्ते में ही रोकने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिशों के बाद भारत ने राजस्थान, पंजाब, जम्मू, और गुजरात जैसे सीमाई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया है। अंबाला मंडल ने जम्मू, अमृतसर, और चंडीगढ़ जाने वाली सभी कोचिंग ट्रेनों को अगली सूचना तक कुरुक्षेत्र स्टेशन पर समाप्त करने का आदेश दिया है। वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!