Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Aug, 2025 09:12 PM

अंबाला शहर को स्वच्छ और अव्यवस्थित रहन-सहन से मुक्त करने के लिए नगर निगम ने सख्ती शुरू कर दी है। निगम के एएमसी दीपक सुरा ने बताया कि
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला शहर को स्वच्छ और अव्यवस्थित रहन-सहन से मुक्त करने के लिए नगर निगम ने सख्ती शुरू कर दी है। निगम के एएमसी दीपक सुरा ने बताया कि 1 सितंबर से चारा, कबाड़ी और मीट की दुकानों की जांच की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों की दुकानें सील हो सकती हैं।
आवारा पशुओं को लेकर भी सख्त प्रावधान किए गए हैं। यदि किसी व्यक्ति के पालतू पशु सड़क पर मिले तो पहली बार 5 हजार रुपये, दूसरी बार 11 हजार रुपये जुर्माना और आगे चलकर FIR दर्ज की जाएगी। निगम का लक्ष्य 31 अगस्त तक शहर को आवारा पशु मुक्त करना है।
इसके अलावा, गिला और सूखा कूड़ा अलग-अलग न देने पर कचरा नहीं उठाया जाएगा। रेहड़ी या दुकानदारों द्वारा गंदगी फैलाने पर चालान होगा। निगम पार्कों के सौंदर्यकरण और सफाई कार्य पर भी जोर दे रहा है। साथ ही बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सैनिटाइजेशन मशीनें लगाई जाएंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)