Edited By Isha, Updated: 14 May, 2025 01:49 PM

भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के कारण कुछ दिन पहले देश के एयर स्पेस (हवाई क्षेत्र) को बंद कर दिया गया था। इसके कारण कटरा से माता वैष्णो देवी के पास स्थित सांझीछत तक चलने वाली हेलीकॉ
कटरा : भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के कारण कुछ दिन पहले देश के एयर स्पेस (हवाई क्षेत्र) को बंद कर दिया गया था। इसके कारण कटरा से माता वैष्णो देवी के पास स्थित सांझीछत तक चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा रोक दी गई थी। यह हेलीकॉप्टर सेवा हर दिन हजारों श्रद्धालुओं को माता के दर्शन के लिए कटरा से सीधे सांझीछत पहुंचाती है। सेवा बंद होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई और उन्हें पैदल चढ़ाई करनी पड़ी।
हालांकि अब भारत और पाकिस्तान के बीच हालात थोड़े सामान्य होने के बाद, बुधवार को सात दिन बाद हेलीकॉप्टर सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है। सेवा के दोबारा शुरू होने से तीर्थयात्रियों में खुशी है। अधिकारियों का कहना है कि अब हेलीकॉप्टर सेवा पहले की तरह नियमित रूप से चलेगी और सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत रखी गई है। श्रद्धालु अब फिर से हेलीकॉप्टर से कटरा से सीधे सांझीछत पहुंचकर माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे।