Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 May, 2025 03:35 PM

भारत-पाक बॉर्डर पर बने तनाव के बीच अंबाला में युवाओं को वॉलिंटियर्स के रूप में जोड़ने के लिए सिविल डिफेंस द्वारा ट्रेनिंग कैंप लगाया गया। जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए सिविल डिफेंस ट्रेनिंग कैंप में युवाओं का सैलाब उमड़ा पड़ा।
अंबाला (अमन कपूर) : भारत-पाक बॉर्डर पर बने तनाव के बीच अंबाला में युवाओं को वॉलिंटियर्स के रूप में जोड़ने के लिए सिविल डिफेंस द्वारा ट्रेनिंग कैंप लगाया गया। जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए सिविल डिफेंस ट्रेनिंग कैंप में युवाओं का सैलाब उमड़ा पड़ा। सैंकड़ों की संख्या में देश भक्ति का जोश लेकर पहुंचे युवाओं ने आवेदन किया। अंबाला कैंट के एसडी कॉलेज व सिटी की नई अनाजमंडी में लगे दोनों कैंप भारत माता की जय के नारों से गूंज उठे।
जोश से लबरेज युवाओं ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो दुश्मन को भीतर घुसकर मारेंगे। हालांकि प्रशासन की तरफ से युद्ध के हालात फिलहाल सामान्य होने की बात कही गई। इसके बावजूद युवाओं को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग कैंप में सिखाया गया कि कैसे बम फटने या फिर बिल्डिंग गिरने पर खुद के बचाव के साथ-साथ लोगों की मदद करनी है। युवाओं के जोश को देखते हुए सभी के रजिस्ट्रेशन किए गए। प्रशासन ने कहा गया कि जब भी जरूरत होगी तो वह उन्हें प्राथमिकता पर रखकर बुलाया जाएगा। इस ट्रेनिंग कैंप में एसडीएम, डीएसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीण इलाकों में भी करवाई जाएगी ट्रेनिंग- SDM
अंबाला कैंट SDM विनेश कुमार ने बताया कि वॉलिंटियर्स की रजिस्ट्रेशन QR कोड से करवाई गई। SDM अंबाला कैंट ने बताया युवाओं का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है उन्हें फर्स्ट एड ट्रेनिंग के साथ SDRF की जानकारी दी गयी है। जरूरत पड़ी तो ग्रामीण इलाकों में भी ट्रेनिंग करवाई जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)