Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 03 Aug, 2024 06:01 PM
गुड़गांव निवासियों के लिए अगले 36 घंटे बेहद मुश्किलों भरे रहने वाले है। गुड़गांव के 15 लाख लोगों को 36 घंटे तक पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा। लोगों को इस मुश्किल समय में अपने लिए पानी का इंतजाम खुद करना होगा।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव निवासियों के लिए अगले 36 घंटे बेहद मुश्किलों भरे रहने वाले है। गुड़गांव के 15 लाख लोगों को 36 घंटे तक पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा। लोगों को इस मुश्किल समय में अपने लिए पानी का इंतजाम खुद करना होगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से पानी की सप्लाई 5 अगस्त की सुबह 10 बजे से बंद की जाएगी और यह सप्लाई 6 अगस्त की रात 10 बजे के बाद सुचारू की जाएगी, जिसके बाद लोगों को पानी मिल सकेगा।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/kesarigurugram पर क्लिक करें।
प्राधिकरण के अधिकारियों की माने तो, बख्तावर चौक पर प्राधिकरण की तरफ से पानी की पाइपलाइन पर एनआरवी वाल्व लगाया जाना है। इसके साथ ही चंदू बुढेडा प्लांट पर मरम्मत कार्य किया जाना है। यह कार्य 5 अगस्त की सुबह 10 बजे शुरू होगा जो 6 अगस्त की रात 10 बजे तक पूरा किया जाने का लक्ष्य है। इस कार्य के कारण गुड़गांव की पेयजल व्यवस्था ठप रहेगी। जिसके कारण करीब 15 लाख लोग प्रभावित होंगे।
जीएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा की माने तो इस कार्य के कारण दयानंद कॉलोनी, लक्ष्मण विहार, न्यू कॉलोनी बूस्टिंग स्टेशन, छोटी माता बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर– 4, 5, 7, 9, 10, 11, 12, 33, 34, 37सी, 37डी, 81 से 115 and बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर 51, सहित सेक्टर 42 से 74 और बादशाहपुर के एरिया में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग पहले ही अपने लिए पानी का इंतजाम कर लें। इस शटडाउन के समय में पानी की बर्बादी न करें।