कल से गुड़गांव में वाहनों की एंट्री पर बैन, जानें पूरा मामला

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 21 Jan, 2026 11:20 AM

gurgaon police plan traffic route diversion for republic day

अगर आप भी दिल्ली और गुड़गांव में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। गुड़गांव पुलिस ने इन वाहनों के गुड़गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। दूसरे जिलों व राज्यों से आने वाले वाहनों को अब वैकल्पिक रूटों का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य की...

गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आप भी दिल्ली और गुड़गांव में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। गुड़गांव पुलिस ने इन वाहनों के गुड़गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। दूसरे जिलों व राज्यों से आने वाले वाहनों को अब वैकल्पिक रूटों का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य की ओर जाना होगा। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

दरअसल, गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में परेड की रिहर्सल चल रही है। ऐसे में दिल्ली पुलिस की तरफ से भारी एवं कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस प्रतिबंध के कारण गुड़गांव में स्थिति न बिगड़े इसे देखते हुए गुड़गांव पुलिस ने भी रूट डायवर्जन कर दिया है। यह रूट डायवर्जन 22 जनवरी की शाम 5 बजे से लागू होगा जो 23 जनवरी तक रहेगा। इसके बाद यह डायवर्जन 25 जनवरी की शाम से शुरू होगा और 26 जनवरी की दोपहर तक लागू रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन की मानें तो इस डायवर्जन  के दौरान भारी कमर्शियल वाहनों के गुड़गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध होगा। ऐसे में गुड़गांव और दिल्ली के रास्ते उत्तर प्रदेश, पानीपत, चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले वाहनों को पचगांव से केएमपी के रास्ते आगे बढ़ना होगा। वहीं, इन स्थानों से रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद और राजस्थान की तरफ जाने वाले वाहनों को भी इसी रूट का इस्तेमाल करना होगा। 

 

डीसीपी राजेश मोहन ने कहा कि 26 जनवरी की दोपहर को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के सम्पन्न होने के बाद यातायात व्यवस्था पहले की तरह दुरुस्त हो जाएगा। उन्होंने भारी एवं कमर्शियल वाहन चालकों से अपील की है कि वह रूट डायवर्जन के अनुसार ही अपनी यात्रा का प्लान करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!