Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 07 Dec, 2023 07:08 PM

सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में एक नाबालिग समेत दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए छह वाहन बरामद किए हैं। पुलिस ने वाहन चोरी के छह मामले सुलझाने का दावा किया है।
गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में एक नाबालिग समेत दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए छह वाहन बरामद किए हैं। पुलिस ने वाहन चोरी के छह मामले सुलझाने का दावा किया है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
सेक्टर-9ए थाना में गत 3 दिसंबर को एक व्यक्ति ने बाइक चोरी की शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राहुल निवासी लक्ष्मण विहार के रूप में हुई। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सेक्टर-9ए थाना क्षेत्र से तीन बाइक दो स्कूटी चोरी की। इसके अलावा थाना सैक्टर-5 क्षेत्र से एक बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो स्कूटी व चार बाइक बरामद कर ली।