Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Jan, 2026 06:04 PM

हरियाणा के यमुनानगर में तांत्रिक सिद्धी के लिये अपने साथियों के साथ मिलकर 5 साल के मासूम की बली
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर में तांत्रिक सिद्धी के लिये अपने साथियों के साथ मिलकर 5 साल के मासूम की बली देने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने 7 महीने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार पिछले साल 31 जुलाई को गांव कामी माजरा के रकबा में एक खेत में बने ट्यूबवैल के ओज से 5 साल के बच्चे प्रिंस पुत्र रविन्द्र वासी गांव कामी माजरा की लाश मिली थी, जिसकी अज्ञात व्यक्तियों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को ट्यूबवैल के ओज में फेंक दिया था। पुलिस ने इस संबध में थाना सदर यमुनानगर में मामला दर्ज किया था।
इस मामले में प्रभारी अपराध शाखा-1 राज कुमार द्वारा गठित पुलिस टीम ने वारदात में शामिल एक तांत्रिक को हमीदा हैड के पास से काबू किया है। जिनकी पहचान शिव कुमार उर्फ सोनी पुत्र सुरेश कुमार वासी जोगिन्द्र नगर यमुनानगर के रूप में हुई है। पूछताछ में तांत्रिक ने बताया कि उसने यह वारदात अपनी पत्नी भारती व अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर तांत्रिक सिद्धी के लिए की है। शिव कुमार उर्फ सोनी की निशानदेही पर आज सुबह वारदात में शामिल उसकी पत्नी भारती को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ कर इस वारदात की हर पहलू से जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)