Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Jan, 2026 02:39 PM

फरीदाबाद जिले में शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मूल रूप से नेपाल निवासी भीम कंवर के रूप में हुई है।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले के गांव अजरौंदा में शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मूल रूप से नेपाल निवासी भीम कंवर के रूप में हुई है। इससे मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान भीम थापा के रूप में हुई है। दोनो नेपाल के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार आरोपी भीम थापा अजरौंदा गांव में अपनी पत्नी के साथ रहता था और एक चिकन की दुकान पर मीट काटने का काम करता था। वहीं, मृतक भीम कंवर भी पास ही रहता था। भीम कंवर पेशे से ड्राइवर था। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी और वे अक्सर एक-दूसरे के कमरे पर बैठकर खाना-पीना करते थे।
नशे के दौरान हुई विवाद
पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर रात भीम कंवर अपने एक अन्य दोस्त राजू के साथ भीम थापा के कमरे पर पहुंचा। वहां तीनों ने साथ बैठकर शराब पी। शराब खत्म होने के बाद दोबारा शराब लाने को लेकर थापा और कंवर के बीच कहासुनी हो गई। विवाद के दौरान भीम कंवर ने गुस्से में आकर थापा को थप्पड़ मार दिए।
तैश में आकर चाकू से किया वार
इसी बात से भीम थापा होश खो बैठा। तैश में आकर आरोपी कमरे के अंदर गया और सब्जी काटने वाला चाकू उठा लाया। बाहर आते ही उसने भीम कंवर के सीने में चाकू घोंप दिया। घायल हालत में कंवर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने किया घटनास्थल का मुआयना
थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)