पुलिसवाले की ब्लैकमेलिंग से तंग युवक ने की आत्महत्या, मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखी सारी दास्तान

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 30 May, 2023 03:50 PM

troubled by the blackmailing of policeman young man committed suicide

एक पुलिस वाले की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र के विकास नगर का है। मृतक की पहचान लाइनपार निवासी करीब 30 वर्षीय देवेंद्र के रूप में हुई है...

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : एक पुलिस वाले की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र के विकास नगर का है। मृतक की पहचान लाइनपार निवासी करीब 30 वर्षीय देवेंद्र के रूप में हुई है। मरने से पहले देवेंद्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने गन्नौर के रहने वाले एक पुलिस कर्मचारी पर ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाए। 

दरअसल बहादुरगढ़ के देवेंद्र का गन्नौर की रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी के साथ राजपाल नाम के पुलिसकर्मी के भी संबंध रहे हैं। पुलिसकर्मी उसी संदर्भ में देवेंद्र और उसकी प्रेमिका को ब्लैकमेल करता रहा था। जिसके कारण मृतक देवेंद्र ने अपनी प्रेमिका के मार्फत ब्लैकमेल करने वाले पुलिस कर्मचारी को 6 लाख 80 हजार रुपए भी दिए थे। लेकिन इसके बावजूद पुलिसकर्मी राजपाल लगातार और पैसे देने की मांग कर रहा था। सुसाइड नोट में देवेंद्र ने खुदकुशी की वजह पुलिस कर्मचारी राजपाल को बताया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मृतक ने सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका का पता और फोन नंबर लिखने के साथ-साथ पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा लिखा है। 

फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक देवेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस जांच अधिकारी विजयपाल ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर राजपाल नाम के पुलिसकर्मी की तलाश शुरू कर दी है। अभी पुलिस के पास राजपाल के संबंध में पुख्ता जानकारी नहीं है इसलिए जानकारी एकत्रित ही जा रही है कि राजपाल असल में पुलिस कर्मचारी है भी या नहीं। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपी तक पहुंच पाती है और मृतक के परिजनों को न्याय दिलवा पाती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!