Edited By Manisha rana, Updated: 11 Jan, 2026 02:54 PM

करनाल जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सूचना मिलते ही एक पुलिसकर्मी को फर्जी ग्राहक बनाया और चिह्नित नोट देकर उसे स्पा सेंटर में भेजा।
करनाल : करनाल जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सूचना मिलते ही एक पुलिसकर्मी को फर्जी ग्राहक बनाया और चिह्नित नोट देकर उसे स्पा सेंटर में भेजा। काउंटर से वह चिह्नित 500 रुपए का नोट बरामद हो गया। फर्जी ग्राहक के इशारे पर पुलिस ने स्पा सेंटर में रेड मारी। इसके बाद सेंटर के मालिक और मैनेजर को काबू किया गया। साथ ही स्पा सेंटर से 5 युवतियों को रेस्क्यू किया गया।
जानकारी के मुताबिक यह मामला करनाल के असंध शहर में कैथल रोड पर स्थित लोटस स्पा सेंटर है। महिला थाना असंध की उप-निरीक्षक एवं प्रबंधक अधिकारी सुनीता के निर्देश पर शुक्रवार देर शाम यह कार्रवाई की गई, क्योंकि स्पा सेंटर से पुलिस को देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं। युवतियों ने बताया है कि स्पा सेंटर का मालिक और मैनेजर उनसे स्पा की आड़ में देह व्यापार करवाते थे। कमाई के आधे पैसे युवतियों को और आधे पैसे स्पा सेंटर मालिक व मैनेजर को मिलते थे। इनसे पूछताछ जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)