Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 25 Jun, 2024 05:53 PM
गुड़गांव पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिनके 100 से ज्यादा पोस्टल चालान हो चुके हैं। इन चालान का मैसेज भेजने के बाद भी वाहन चालकों ने चालान राशि का भुगतान नहीं किया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिनके 100 से ज्यादा पोस्टल चालान हो चुके हैं। इन चालान का मैसेज भेजने के बाद भी वाहन चालकों ने चालान राशि का भुगतान नहीं किया है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाते हुए गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने पिछले 10 दिन में 19 वाहनों को जब्त किया है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस की मानें तो जब्त किए गए वाहनों को सेक्टर-29 पार्किंग, राजीव चौक पाकिटंग में ट्रैफिक पुलिस द्वारा खड़ा कराया गया है। जब्त किए गए वाहनों में 13 ऑटो व 6 बाइकें शामिल हैं। इन वाहनों में सबसे अधिक 3 ऑटो के चालान हैं जिसमें एक ऑटो के 289 तथा दूसरे ऑटो के 269 और तीसरे के 195 चालान है। इसके अलावा इसमें एक बाइक के 195 चालान जारी हुए थे, जो इन वाहन मालिकों द्वारा जारी चालान का भुगतान अब तक नहीं किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के ट्रैफिक पुलिस चालान जारी किए जाते हैं। इन चालान का समय पर भुगतान न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को जब्त किया जा रहा है।