Edited By Isha, Updated: 12 Nov, 2019 11:50 AM

जींद-रोहतक मार्ग पर किलाजफरगढ़ माइनर के पास सुबह जुलाना से भगवतीपुर जा रही स्कूली बस की टक्कर धान से भरी ट्राली और ट्रैक्टर जुलाना अनाज मंडी की ओर जा रही थी। सड़क में बने गड्ढों में ट्रैक्टर .........
जुलाना (पांचाल) : जींद-रोहतक मार्ग पर किलाजफरगढ़ माइनर के पास सुबह जुलाना से भगवतीपुर जा रही स्कूली बस की टक्कर धान से भरी ट्राली और ट्रैक्टर जुलाना अनाज मंडी की ओर जा रही थी। सड़क में बने गड्ढों में ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और सामने से आ रही एक निजी स्कूल की बस से जा टकराया।
गनीमत रही कि स्कूली बच्चे हादसे में बाल-बाल बच गए। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया और सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया।
नहीं आई कोई शिकायत: थाना प्रभारी
सुबह पौने 8 बजे के करीब किलाजफरगढ़ गांव की माइनर के पास स्कूली बस और ट्रैक्टर की टक्कर होने से सड़क पर जाम लग गया था। सूचना मिलते ही जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया। अभी तक कोई शिकायत जुलाना पुलिस को नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो मामले की जांच की जाएगी।