Edited By Manisha rana, Updated: 18 Sep, 2023 09:38 AM

सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 का भिगान टोल एक बार फिर सुर्खियों में है। कभी टोल कर्मचारी किसी सांसद के साथ उलझते हुए नजर आते हैं तो कभी आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नजर आते हैं।
सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 का भिगान टोल एक बार फिर सुर्खियों में है। कभी टोल कर्मचारी किसी सांसद के साथ उलझते हुए नजर आते हैं तो कभी आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नजर आते हैं।
बताया जा रहा है कि टोल कर्मचारी पति-पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। टोल मैनेजर दीदार सिंह का कहना है कि पति-पत्नी ने शराब पी रखी थी और गलत दिशा से गाड़ी ड्राइव कर रहे थे जिसके बाद दोनों ने टोल कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की है।
थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि सप्ताह भर पहले पति-पत्नी व टोल कर्मचारियों में कहासुनी का मामला सामने आया था, लेकिन किसी भी पक्ष द्वारा कोई भी लिखित में शिकायत हमें नहीं दी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)