Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Dec, 2025 09:56 PM

हरियाणा सरकार ने इस जाति को पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया है।
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने कुरैशी जाति को पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया है। हालांकि यह फैसला फिलहाल औपचारिक रूप से लागू नहीं हो पाया है, क्योंकि इससे संबंधित प्रस्ताव हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के समक्ष विचाराधीन है। आयोग की मंजूरी के बाद ही इस निर्णय को अंतिम रूप दिया जाएगा।
यह मुद्दा विधानसभा के दौरान फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर ने सदन में उठाया। उन्होंने कुरैशी समाज को पिछड़ा वर्ग का लाभ देने की मांग रखी। इस पर जवाब देते हुए सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि सरकार इस वर्ग को पिछड़ा श्रेणी में शामिल करने के पक्ष में है।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि कुरैशी (कसाई) समुदाय मुस्लिम अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़ा हुआ है और सामाजिक-आर्थिक दृष्टि से पिछड़ेपन को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। आयोग से स्वीकृति मिलते ही इस समुदाय को आरक्षण व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)