Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Dec, 2025 07:01 PM

बहादुरगढ़ में फाइनेंसर व प्रॉपर्टी डीलर कर्मजीत की हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी सुनील आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में फाइनेंसर व प्रॉपर्टी डीलर कर्मजीत की हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी सुनील आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। करीब तीन सप्ताह तक फरार रहने के बाद सीआईए-2 और लाइनपार थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे लाइनपार क्षेत्र से पकड़ा। आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का भतीजा है।
यह सनसनीखेज वारदात 24 नवंबर की सुबह लाइनपार स्थित जोवल हेल्थ क्लब (जिम) में हुई थी। मृतक कर्मजीत जाखोदा गांव का निवासी था और पेशे से फाइनेंसर और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था था। मृतक कर्मजीत रोजाना जिम संचालक सुनील की जिम में एक्सरसाइज करने जाता था। बताया जा रहा है कि दोनों की पुरानी जान-पहचान थी।
रोजाना की तरह एक्सरसाइज करने गया था मृतक
घटना वाले दिन जब कर्मजीत रोजाना की तरह जिम तो गया लेकिन वापस नहीं लौटा। कोई अन्य व्यक्ति जिम में एक्सरसाइज करने पहुंचा तो कर्मजीत का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और परिजनों के बयान के आधार पर जिम संचालक सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
जिम संचालक ने बनाया हत्या का पूरा प्लान

एसीपी क्राइम प्रदीप नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि यह हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। आरोपी ने वारदात से एक रात पहले जिम के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे और अगले दिन जिम में छुट्टी कर दी। जब कर्मजीत अकेला जिम में आया तो उस पर हथौड़े और लोहे की प्लेटों से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई।
आपसी रंजिश में की हत्या
एसीपी ने बताया कि हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा पूछताछ पूरी होने के बाद होगा। प्रारंभिक जांच में फीस को लेकर विवाद, छींटाकशी और आपसी रंजिश की बात सामने आई है। रिमांड के दौरान हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)