Edited By Isha, Updated: 18 Dec, 2025 11:04 AM

हांसी जिले बनाने की घोषणा के अगले ही दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार शाम कैबिनेट की बैठक बुलाकर हांसी को नया जिला बनाने की मंजूरी भी दे दी है। इस फैसले के साथ ही हांसी हरियाणा राज्य का 23वां जिला बन गया है।
चंडीगढ़: हांसी जिले बनाने की घोषणा के अगले ही दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार शाम कैबिनेट की बैठक बुलाकर हांसी को नया जिला बनाने की मंजूरी भी दे दी है। इस फैसले के साथ ही हांसी हरियाणा राज्य का 23वां जिला बन गया है।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित राज्य पुनर्गठन समिति ने 9 दिसंबर को आयोजित बैठक में हांसी को जिला बनाने की स्वीकृति देते हुए इसकी सिफारिश की थी. जिसे बाद में मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है।
प्रस्तावित जिला हांसी में नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के कुल 110 गांव शामिल किए जाएंगे, जो बर्तमान में हिसार जिले का हिस्सा हैं। नए जिले में दो उपमंडल होंगे हांसी और नारनौंद। इसके अतिरिक्त, प्रस्तावित जिले में तीन तहसीले हांसी, नारनौंद और बास व एक उप तहसील खेड़ी जालब शामिल होगी। जिले में तीन ब्लॉक हांसी-1, हांसी 2 और नारनौंद भी होंगे। जिला हांसी का कुल भौगोलिक समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हिसार के उपायुक्त द्वारा यह प्रस्ताव हिसार मंडल आयुक्त के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा गया था। राज्य सरकार की ओर से हांसी व नारनौंद विधानसभा में आने वाले गांवों की सूची भी जारी कर दी गई