हरियाणा का पहला Gen-Z पोस्ट ऑफिस हुआ शुरू, युवाओं को मिलेंगी आधुनिक डाक सेवाएं

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Dec, 2025 05:50 PM

haryana s first gen z post office has been launched

चीफ पोस्ट मास्टर जनरल सचिन किशोर ने बताया कि Gen-Z पोस्ट ऑफिस की अवधारणा को केंद्रीय संचार मंत्री द्वारा बढ़ावा दिया गया है।

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार में हरियाणा का पहला Gen-Z थीम आधारित पोस्ट ऑफिस शुरू किया गया है। डाक विभाग ने यह नवीनीकृत पोस्ट ऑफिस गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GJUS&T) परिसर में स्थापित किया है। इसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई और मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल, हरियाणा परिमंडल सचिन किशोर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डाक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

चीफ पोस्ट मास्टर जनरल सचिन किशोर ने बताया कि Gen-Z पोस्ट ऑफिस की अवधारणा को केंद्रीय संचार मंत्री द्वारा बढ़ावा दिया गया है। देश में इसकी शुरुआत दिल्ली से हुई थी, जबकि हरियाणा में यह पहला Gen-Z पोस्ट ऑफिस है। इसका उद्देश्य स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली युवा पीढ़ी को उनकी जरूरतों के अनुसार आधुनिक और डिजिटल डाक सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस पोस्ट ऑफिस के डिजाइन और सुविधाओं के निर्धारण में GJUS&T के छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका रही है।

PunjabKesari

विद्यार्थियों ने ही दिया सुझाव

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विद्यार्थियों से सुझाव लेकर पोस्ट ऑफिस में सुविधाएं विकसित की गई हैं। यहां विभिन्न डाक योजनाओं की जानकारी भी छात्रों को दी जा रही है, जिससे युवाओं का डाक सेवाओं की ओर रुझान बढ़ेगा। पोस्ट ऑफिस की दीवारों पर हरियाणवी संस्कृति से जुड़े चित्र भी उकेरे गए हैं, जो इसे विशेष बनाते हैं।

पोस्ट ऑफिस में मिलेंगी ये सुविधाएं

छात्रों ने बताया कि Gen-Z पोस्ट ऑफिस में वाई-फाई, डिजिटल भुगतान, ऐप आधारित सेवाएं, बैंकिंग और पार्सल सुविधाएं उपलब्ध हैं। आधार नंबर के माध्यम से नकद निकासी की सुविधा भी दी गई है। विद्यार्थियों के लिए कई डाक सेवाओं पर 10 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है। छात्रों का कहना है कि इस तरह की पहल से डाक विभाग की सेवाएं आधुनिक समय में और अधिक प्रासंगिक बनेंगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!