Edited By Manisha rana, Updated: 18 Dec, 2025 02:55 PM

फरीदाबाद के बड़खल झील चौक पर आज फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) द्वारा ग्रीन बेल्ट पर अवैध अतिक्रमणों को लेकर सख्त कार्रवाई की गई और ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमणों को हटाया गया।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के बड़खल झील चौक पर आज फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) द्वारा ग्रीन बेल्ट पर अवैध अतिक्रमणों को लेकर सख्त कार्रवाई की गई और ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमणों को हटाया गया। विभाग के एक्सईएन ने बताया कि कई बार लोगों को चेतावनी भी दी गई और समझाया भी गया कि वह इन अतिक्रमणों को खुद हटा लें ताकि ग्रीन बेल्ट का निर्माण हो सके लेकिन लोग नहीं माने, जिसके चलते आज सख्ती करनी पड़ी।
आपको बता दें कि विभाग द्वारा लगातार अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है ताकि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को उसका स्मार्ट स्वरूप दिया जा सके। लंबे समय से चल रहे इन अतिक्रमणों के चलते लोगों ने ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जे कर इसे बर्बाद कर दिया था, लेकिन आखिरकार आज इन अतिक्रमणों को हटाने का काम शुरू हो गया है और विभाग द्वारा आज बिल्डिंग मटेरियल, भूसा, खोखे खोमचे आदि को हटवाया गया।
FMDA के एक्स.ई.एन. अधिकारी ने बताया कि इससे पहले ऑन रिकॉर्ड 15 बार इन लोगों को जहां चेतावनी दे चुके हैं। वहीं इन्हें समझा भी चुके हैं कि ग्रीन बेल्ट को खाली कर दें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इसी के चलते FMDA द्वारा अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है और जल्दी ही पौधे लगाकर इस ग्रीन बेल्ट को फिर से हरा भरा किया जाएगा, ताकि इस इलाके का सौंदर्यकरण हो सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)