Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Dec, 2025 04:59 PM

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन रहा। पहले दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल से आरंभ हुई, जिसके बाद सदन में गुरु तेगबहादुर जी के शहीदी दिवस पर चर्चा की गई।
चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन रहा। पहले दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल से आरंभ हुई, जिसके बाद सदन में गुरु तेगबहादुर जी के शहीदी दिवस पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि गुरु तेगबहादुर जी का बलिदान मानवता और धार्मिक स्वतंत्रता की मिसाल है और सभी ने उनके शहीदी दिवस को सामूहिक रूप से मनाने का संकल्प लिया है।
दोपहर के बाद करीब साढ़े तीन बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। इसी दौरान कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। जिसे स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को सत्र की दूसरी बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा कराई जाएगी।
सत्र के दौरान सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने पानी की समस्या उठाई तो कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा और सेतिया के बीच जमकर बहस हुई। गोकुल सेतिया ने गंगवा को कहा कि आपकी जीरो तो परफार्मेंस हैं। कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने गोहाना को जिला बनाने की लंबित मांग को उठाते हुए इसे शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता जताई।
वहीं शाहाबाद से विधायक राम करण ने खेतों में आई बाढ़ से जमी गाद हटाने का मुद्दा उठाया, जिस पर मंत्री कृष्ण बेदी से तीखी बहस हुई। इस बहस में मुख्यमंत्री नायब सैनी और नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। मंत्री अनिल विज ने शायराना अंदाज में भूपेंद्र हुड्डा को नेता विपक्ष बनने पर बधाई देकर सदन का माहौल हल्का किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)