Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Dec, 2025 07:36 PM

हरियाणा में जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में रोहतक रेंज की जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। हरियाणा के प्रमुख दवा व्यापारियों में शामिल पॉवेल गर्ग के ठिकानों पर जीएसटी टीम ने छापेमारी की। जांच के बाद जीएसटी अधिकारियों ने पॉवेल गर्ग को गिरफ्तार कर लिया।
शुरुआती जांच में सामने आया कि पॉवेल गर्ग ने मेसर्स कॉम्बिटिक ग्लोबल कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से करीब 118 करोड़ 49 लाख रुपये की दवाइयों की अवैध बिक्री की। इस कारोबार में करीब 21.30 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पाए जाने की बात कही जा रही है।
जीएसटी विभाग के अनुसार, यह मामला केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 की धारा 132 के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है। कार्रवाई जीएसटी के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में की गई। गिरफ्तारी के बाद दवा कारोबारी पॉवेल गर्ग को सोनीपत की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)