Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 02 Mar, 2023 05:31 PM

सरकारी कार्यालयों की बिल्डिंगें भी चोरों के रडार पर आ चुकी है। वहीं डीसी-एसपी वाली बिल्डिंग में स्थित दिशा केंद्र चोरों ने 25 लाख रुपए पर हाथ साफ किया।
करनाल: सरकारी कार्यालयों की बिल्डिंगें भी चोरों के रडार पर आ चुकी है। वहीं डीसी-एसपी वाली बिल्डिंग में स्थित दिशा केंद्र चोरों ने 25 लाख रुपए पर हाथ साफ किया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आरएफएल की टीमें मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच में जुट गई।
बता दें कि दिशा केंद्र पर दस्तावेज बनवाने के लिए सरकारी फीस ली जाती थी। जो एक बड़ी अमाउंट में तब्दील हो चुकी थी। इस केंद्र पर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात रहते है, लेकिन हैरानी की बात यह कि उनके रहते भी इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गई। वहीं चोरों ने सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर फरार हो गए। इस मामले को लेकर एसपी गंगाराम पुनिया का कहना है कि घटना को लेकर जांच की रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)