Edited By Shivam, Updated: 17 Aug, 2019 11:38 PM

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कल होने वाली रैली में जो कुछ भी फैसला लेंगे वह कांग्रेस के लिए भूचाल साबित हो सकता है। क्योंकि रैली स्थल पर जो गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि महापरिवर्तन रैली...
रोहतक (दीपक भारद्वाज): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कल होने वाली रैली में जो कुछ भी फैसला लेंगे वह कांग्रेस के लिए भूचाल साबित हो सकता है। क्योंकि रैली स्थल पर जो गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि महापरिवर्तन रैली में भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा नई पार्टी का ऐलान सौ फीसदी संभावित है। रोहतक के मेला ग्राउंड में होने वाली हुड्डा की महापरिवर्तन रैली में लगने वाले पोस्टर व बैनरों में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीरें गायब हैं, जिससे साफ संकेत है कि कल होने वाली रैली में हुड्डा बागी तेवर अपनाकर अलग पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते है।
रोहतक के मेला ग्राउंड में होने वाली पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की महा परिवर्तन रैली के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। लेकिन रैली स्थल के आसपास की जगह लगे पोस्टरों में हुड्डा ओर कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के ही पोस्टर दिखाई दे रहे हैं। सोनिया गांधी व राहुल गांधी के फोटो गायब दिखाई दे रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हुड्डा कांग्रेस से बगावत करने के मूड में है। अब देखना यह कि कल भूपेन्द्र हुड्डा क्या फैंसला लेते हैं। हालांकि रैली स्थल पर बड़े से पंडाल में अच्छी खासी भीड़ जुटाने के लिए लोगों को बैठने की व्यवस्था की गई है।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता कृष्णमूर्ति हुड्डा का दावा है कि रैली स्थल पर लाखों की भीड़ आएगी। जिनके लिए समुचित व्यवस्था का प्रबंध कर लिया गया है। उन्होंने कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों की राय जानकर कोई बड़ा फैसला लेंगे। पोस्टरों व बैनरों पर राहुल-सोनिया के फोटो ना दिखाई देने पर उन्होंने कहा कि कभी कभार ऐसा हो सकता है कि फोटो ना हो, लेकिन कल सोनिया गांधी और राहुल गांधी के फोटो दिखेंगे।