Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 26 Oct, 2022 11:35 PM

जिला परिषद चुनाव के लिए कैथल की सबसे हॉट सीट कहे जाने वाली वार्ड संख्या 12 में उम्मीदवारों द्वारा आचार संहिता की जमकर धज्जियां उडाई जा रही है।
कैथल(जयपाल): जिला परिषद चुनाव के लिए कैथल की सबसे हॉट सीट कहे जाने वाली वार्ड संख्या 12 में उम्मीदवारों द्वारा आचार संहिता की जमकर धज्जियां उडाई जा रही है। बिना परमिशन के 100 से अधिक गाड़ियों का काफिला निकाला जा रहा है,लेकिन प्रशासन भी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा है।
बता दें कि वार्ड संख्या 12 में दो उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। इस दौरान एक उम्मीदवार दूसरे को हराने के लिए पूरजोर कोशिश कर रहे है। जिसके चलते आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। बिना किसी अनुमति के सैकड़ों गाड़ियों का काफिला निकालकर रोड शो किया जा रहा है। चौराहों को भी होर्डिंग और बैनर से ढक दिया गया है।
अगर जिला प्रशासन की बात की जाए तो वह कुंभकरण की नींद सो रहा है,क्योंकि चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहित लागू हो जाती है। कोई भी प्रत्याशी बिना अनुमति का प्रचार-प्रसार नहीं कर सकता है। जिसकी देखरेख जिला प्रशासन को करनी होती है। लेकिन जिले में प्रशासन लापरवाह नजर आ रहा है। जिसके वजह आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।
इस संबंध में जब कैथल के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि चुनाव में खड़े सभी उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता का पालन करना होता है। यदि कोई उम्मीदवार इसका पालन नहीं करता तो आयोग के नियम अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है और नामांकन को भी रद्द कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी फील्ड में मॉनिटरिंग करवाकर उम्मीदवारों पर नजर रखी जा रही हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)