Haryana CET Exam को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार, DC बोले- परीक्षार्थियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता

Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Jul, 2025 05:55 PM

panipat administration prepared for haryana cet exam 2025

आगामी 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली CET परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दोनों दिन अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

पानीपत (सचिन शर्मा) : आगामी 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि परीक्षा का पारदर्शी व शांतिपूर्ण संचालन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दोनों दिन अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, सूचना, जलपान एवं सहायता व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए।

शनिवार को शिक्षण संस्थानों में अवकाश, कार्यालय रहेंगे खुले

परीक्षा को ध्यान में रखते हुए डीसी ने 26 जुलाई (शनिवार) को जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। वहीं, शनिवार व रविवार को सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे, ताकि प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

पानीपत के अभ्यर्थी देंगे सोनीपत में परीक्षा

डीसी ने बताया कि पानीपत जिले के अभ्यर्थियों को इस बार सोनीपत जिले में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। उनकी सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज विशेष बसों का संचालन करेगा। बसों की समय-सारणी और रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है, जिसे प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर साझा किया जाएगा ताकि अभ्यर्थी समय पर अपने परीक्षा केंद्र पहुंच सकें।

हेल्प डेस्क, सुविधा केंद्र और विशेष वाहनों की सुविधा

डीसी डॉ. दहिया ने जानकारी दी कि परीक्षा से एक दिन पहले और दोनों परीक्षा दिवसों पर एक समर्पित हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। यह डेस्क मार्गदर्शन, बस सुविधा, केंद्र की जानकारी, गूगल मैप लोकेशन सहित अन्य सहायता प्रदान करेगी। रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा, ईको वैन आदि की व्यवस्था रहेगी। साथ ही, जिला प्रशासन द्वारा जलपान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

जिले में 29 परीक्षा केंद्र, 28 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

पानीपत जिले में कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें जींद जिले के 12 हजार और अन्य जिलों के 16 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बैठने की उचित व्यवस्था, चिकित्सा सहायता और नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा चुकी है।

एडमिट कार्ड जारी, अभ्यर्थी वेबसाइट से करें डाउनलोड

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने CET 2025 (ग्रुप-C) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर नोटिस सेक्शन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और https://cet2025groupc.hryssc.com लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बस सुविधा हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

हरियाणा रोडवेज द्वारा CET-2025 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा चलाई जा रही है। इसका लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों को https://tinyurl.com/CET-2025-Travel-Registration लिंक पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण फॉर्म में नाम, मोबाइल नंबर, रोल नंबर, यात्रा तिथि व प्रस्थान स्थान आदि भरना अनिवार्य है। इससे यात्रा सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित होगी।

सुरक्षा व प्रशासनिक प्रबंध सुदृढ़

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, फ्लाइंग स्क्वॉड और निरीक्षण दलों की व्यवस्था की गई है। बिजली, स्वास्थ्य व आपातकालीन सेवाओं के लिए संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

दिव्यांग अभ्यर्थियों को विशेष सुविधा

जिले के दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन द्वारा विशेष सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उन्हें अपने बीडीपीओ कार्यालय में जानकारी देनी होगी। ग्राम सचिव व पटवारियों की ड्यूटी इन आवेदनों को संकलित करने हेतु लगाई गई है। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज यादव, सीईओ जिला परिषद डॉ. किरण, एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम टिनू पोशवाल, डीएसपी सुरेश कुमार, डीईओ राकेश बूरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!