बहादुरगढ़ में किरायेदार जल्द बनेंगे दुकानों के मालिक ,अर्बन स्वामित्व योजना के तहत होगी रजिस्ट्री
Edited By Isha, Updated: 22 Apr, 2022 04:39 PM

बहादुरगढ़ में पिछले 20 साल से ज्यादा समय से किराए पर बैठे दुकानदार दुकानों के मालिक बनने जा रहे हैं। नगर परिषद बहादुरगढ़ ने ऐसी 60 दुकानों के कागजात पूरे कर दिए हैं। कलेक्टर रे
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में पिछले 20 साल से ज्यादा समय से किराए पर बैठे दुकानदार दुकानों के मालिक बनने जा रहे हैं। नगर परिषद बहादुरगढ़ ने ऐसी 60 दुकानों के कागजात पूरे कर दिए हैं। कलेक्टर रेट पर यह दुकाने दुकानदारों के नाम करवाई जाएंगी। दरअसल अर्बन स्वामित्व योजना के तहत हरियाणा सरकार सरकारी दुकानों में पिछले 20 साल से किराए पर बैठे दुकानदारों को उन दुकानों का मालिक बनाने जा रही है।
शुक्रवार को डीएमसी प्रदीप कौशिक ने नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ की 60 दुकानों के कागजात पूरे करके पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। जल्द ही कई अन्य दुकानों के कागजात भी पूरे करवाए जाएंगे और दुकानदारों को दुकानों की मलकीत दे दी जाएगी। बहादुरगढ़ में कुल 207 दुकानदारों को चिन्हित किया गया है जिन्हें उनकी दुकानों का मालिकाना हक दिया जाएगा। जल्द ही बाकी बचे दुकानों के कागजात भी पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
बता दें कि हरियाणा सरकार की अर्बन स्वामित्व योजना के तहत सरकारी दुकानों में पिछले 20 साल से ज्यादा समय से किराए पर बैठे दुकानदारों को दुकानों का मालिक बनाया जा रहा है। ऐसे में उन दुकानदारों से सर्कल रेट के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे और दुकानों की रजिस्ट्री किराएदार दुकानदारों के नाम करवा दी जाएंगी।
Related Story

Haryana: हरियाणा में कल से हो रही है इस योजना की शुरुआत, आम लोगों को होगा बड़ा फायदा

Jungle Safari In Haryana: हरियाणा में जल्द दहाड़ेंगे शेर और बाघ, 10 हजार एकड़ में बनेगी जंगल सफारी

HSVP की जमीन बेचने के मामले में तहसीलदार, पटवारी सहित कंपनी मालिक पर केस

'हैंडलूम सिटी' पानीपत ने इतिहास में किया नाम दर्ज, विश्व का सबसे बड़ा रीसाइक्लिंग केंद्र बना

HKRNL के तहत लगे शिक्षकों को बड़ी राहत, अब इस दिन तक रहेगा अनुबंध...

हरियाणा के इस जिले में उठी मीट की दुकानों को शिफ्ट करने की मांग, जानें क्या ये पूरा मामला

सिरसा: खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर CM फ्लाइंग का छापा, दुकान से रिकॉर्ड जब्त

नरवाना में कंप्रेशर फटने से हुआ ब्लास्ट, दुकानदार की दर्दनाक मौत, 6 महीने पहले ही की थी दुकान

खुशखबरी : हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे 13 नये हेल्थ सेंटर, लाखों लोगों को होगी सुविधा

Haryana CET के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, एग्जाम की डेट हुई फाइनल...जल्दी चेक करें