बहादुरगढ़ में किरायेदार जल्द बनेंगे दुकानों के मालिक ,अर्बन स्वामित्व योजना के तहत होगी रजिस्ट्री
Edited By Isha, Updated: 22 Apr, 2022 04:39 PM

बहादुरगढ़ में पिछले 20 साल से ज्यादा समय से किराए पर बैठे दुकानदार दुकानों के मालिक बनने जा रहे हैं। नगर परिषद बहादुरगढ़ ने ऐसी 60 दुकानों के कागजात पूरे कर दिए हैं। कलेक्टर रे
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में पिछले 20 साल से ज्यादा समय से किराए पर बैठे दुकानदार दुकानों के मालिक बनने जा रहे हैं। नगर परिषद बहादुरगढ़ ने ऐसी 60 दुकानों के कागजात पूरे कर दिए हैं। कलेक्टर रेट पर यह दुकाने दुकानदारों के नाम करवाई जाएंगी। दरअसल अर्बन स्वामित्व योजना के तहत हरियाणा सरकार सरकारी दुकानों में पिछले 20 साल से किराए पर बैठे दुकानदारों को उन दुकानों का मालिक बनाने जा रही है।
शुक्रवार को डीएमसी प्रदीप कौशिक ने नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ की 60 दुकानों के कागजात पूरे करके पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। जल्द ही कई अन्य दुकानों के कागजात भी पूरे करवाए जाएंगे और दुकानदारों को दुकानों की मलकीत दे दी जाएगी। बहादुरगढ़ में कुल 207 दुकानदारों को चिन्हित किया गया है जिन्हें उनकी दुकानों का मालिकाना हक दिया जाएगा। जल्द ही बाकी बचे दुकानों के कागजात भी पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
बता दें कि हरियाणा सरकार की अर्बन स्वामित्व योजना के तहत सरकारी दुकानों में पिछले 20 साल से ज्यादा समय से किराए पर बैठे दुकानदारों को दुकानों का मालिक बनाया जा रहा है। ऐसे में उन दुकानदारों से सर्कल रेट के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे और दुकानों की रजिस्ट्री किराएदार दुकानदारों के नाम करवा दी जाएंगी।
Related Story

हरियाणा में CM सैनी ने 637 करोड़ की योजनाएं की मंजूर, मानसून से पहले होगा ये काम...

बहादुरगढ़ में नेपाली युवक की बेरहमी से हत्या, क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ था विवाद

बहादुरगढ़ में बुजुर्ग महिला को धूप सेकना पड़ा भारी, बंदरों के झुंड ने किया हमला

चोरों का तांडव: एक ही रात में 7 दुकानों व मंदिर को बनाया निशाना...लोगों में दहशत का माहौल

शिक्षण संस्थानों में आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे प्रोफेसर और टीचर, जल्द देनी होगी रिपोर्ट

Farmers News: किसान की होगी यूनिक आईडी, अब हर सरकारी योजना का मिलेगा लाभ

इन किसानों को हरियाणा सरकार का तोहफा, अब योजनाओं का लाभ लेने में ट्रैक्टर नहीं बनेगा बाधा...

Nuh में ज्वेलर की दुकान से करोड़ों की चोरी, हथियारों से लैस होकर आए बदमाश

Haryana: समालखा में बदमाशों ने दुकान पर चलाईं धनाधन गोलियां, CCTV में कैद हुए बदमाश

अजय सिंगल बने हरियाणा के नए DGP, इतने साल का होगा कार्यकाल, 1992 बैच के हैं IPS अधिकारी