बहादुरगढ़ में किरायेदार जल्द बनेंगे दुकानों के मालिक ,अर्बन स्वामित्व योजना के तहत होगी रजिस्ट्री
Edited By Isha, Updated: 22 Apr, 2022 04:39 PM

बहादुरगढ़ में पिछले 20 साल से ज्यादा समय से किराए पर बैठे दुकानदार दुकानों के मालिक बनने जा रहे हैं। नगर परिषद बहादुरगढ़ ने ऐसी 60 दुकानों के कागजात पूरे कर दिए हैं। कलेक्टर रे
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में पिछले 20 साल से ज्यादा समय से किराए पर बैठे दुकानदार दुकानों के मालिक बनने जा रहे हैं। नगर परिषद बहादुरगढ़ ने ऐसी 60 दुकानों के कागजात पूरे कर दिए हैं। कलेक्टर रेट पर यह दुकाने दुकानदारों के नाम करवाई जाएंगी। दरअसल अर्बन स्वामित्व योजना के तहत हरियाणा सरकार सरकारी दुकानों में पिछले 20 साल से किराए पर बैठे दुकानदारों को उन दुकानों का मालिक बनाने जा रही है।
शुक्रवार को डीएमसी प्रदीप कौशिक ने नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ की 60 दुकानों के कागजात पूरे करके पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। जल्द ही कई अन्य दुकानों के कागजात भी पूरे करवाए जाएंगे और दुकानदारों को दुकानों की मलकीत दे दी जाएगी। बहादुरगढ़ में कुल 207 दुकानदारों को चिन्हित किया गया है जिन्हें उनकी दुकानों का मालिकाना हक दिया जाएगा। जल्द ही बाकी बचे दुकानों के कागजात भी पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
बता दें कि हरियाणा सरकार की अर्बन स्वामित्व योजना के तहत सरकारी दुकानों में पिछले 20 साल से ज्यादा समय से किराए पर बैठे दुकानदारों को दुकानों का मालिक बनाया जा रहा है। ऐसे में उन दुकानदारों से सर्कल रेट के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे और दुकानों की रजिस्ट्री किराएदार दुकानदारों के नाम करवा दी जाएंगी।
Related Story

राहुल बनकर युवती से मिला शाहिद, होटल में की गंदी हरकत, वीडियो बनाया, होटल मालिक सहित स्टाफ पर भी केस

शानदार पहल: बहादुरगढ़ की सरपंच ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए दी अपनी 5 साल की सैलरी

चोरों ने एक ही रात में बनाया 3 दुकानों को निशाना, आखिर क्यों बना रहे हैं केवल DJ वालों को शिकार...

पानी के लिए दर-दर भटक रहे लोग, यमुनानगर के अंतिम गांव में बने रेगिस्तान जैसे हालात

Haryana Olympic Games: हरियाणा ओलंपिक गेम्स को लेकर बड़ी Update, जल्द ही फाइनल होगी तारीख

बहादुरगढ़ में 3 दिन से हड़ताल पर बैठे सिंचाई विभाग के कर्मचारी, जानिए क्या है वजह

बहादुरगढ़ में कूलर फैक्ट्री में लगी आग, चपेट में आए कैमिकल व झूले के गोदाम...हर तरफ फैला काला धुंआ

बहादुरगढ़ में बदमाशों ने ATM लूटने का प्रयास, कैश बॉक्स नहीं खुलने से मंसूबों पर फिरा पानी

बहादुरगढ़ में प्रशासन अलर्ट, गांवों में लगाए गए सायरन, मंदिर-मस्जिदों को सौंपी ये जिम्मेदारी

बहादुरगढ़ में फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने की लूट, व्यापारी से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार