बहादुरगढ़ में किरायेदार जल्द बनेंगे दुकानों के मालिक ,अर्बन स्वामित्व योजना के तहत होगी रजिस्ट्री
Edited By Isha, Updated: 22 Apr, 2022 04:39 PM

बहादुरगढ़ में पिछले 20 साल से ज्यादा समय से किराए पर बैठे दुकानदार दुकानों के मालिक बनने जा रहे हैं। नगर परिषद बहादुरगढ़ ने ऐसी 60 दुकानों के कागजात पूरे कर दिए हैं। कलेक्टर रे
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में पिछले 20 साल से ज्यादा समय से किराए पर बैठे दुकानदार दुकानों के मालिक बनने जा रहे हैं। नगर परिषद बहादुरगढ़ ने ऐसी 60 दुकानों के कागजात पूरे कर दिए हैं। कलेक्टर रेट पर यह दुकाने दुकानदारों के नाम करवाई जाएंगी। दरअसल अर्बन स्वामित्व योजना के तहत हरियाणा सरकार सरकारी दुकानों में पिछले 20 साल से किराए पर बैठे दुकानदारों को उन दुकानों का मालिक बनाने जा रही है।
शुक्रवार को डीएमसी प्रदीप कौशिक ने नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ की 60 दुकानों के कागजात पूरे करके पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। जल्द ही कई अन्य दुकानों के कागजात भी पूरे करवाए जाएंगे और दुकानदारों को दुकानों की मलकीत दे दी जाएगी। बहादुरगढ़ में कुल 207 दुकानदारों को चिन्हित किया गया है जिन्हें उनकी दुकानों का मालिकाना हक दिया जाएगा। जल्द ही बाकी बचे दुकानों के कागजात भी पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
बता दें कि हरियाणा सरकार की अर्बन स्वामित्व योजना के तहत सरकारी दुकानों में पिछले 20 साल से ज्यादा समय से किराए पर बैठे दुकानदारों को दुकानों का मालिक बनाया जा रहा है। ऐसे में उन दुकानदारों से सर्कल रेट के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे और दुकानों की रजिस्ट्री किराएदार दुकानदारों के नाम करवा दी जाएंगी।
Related Story

हरियाणा में युवाओं को मिलेगा रोजगार...जल्द ही विभिन्न विभागों में होगी भर्तियां, CM सैनी ने की घोषणा

(PICS) बहादुरगढ़ बाईपास पर बड़ा हादसा, एक के बाद एक आपस में टकराई 3 गाड़ियां, कई लोग घायल

बहादुरगढ़ में शादी समारोह के दौरान चली गोली, 2 युवक घायल, आरोपी बार-बार लहरा रहा था हथियार

Haryana Accident: आसौदा मोड़ पर बड़ा हादसा, सोनीपत से बहादुरगढ़ जा रही बस पलटी, 25 से अधिक यात्री...

बहादुरगढ़ में पंजाबी ट्विस्ट फ़ूड शॉप में लगी आग, बुरी तरह झुलसे 3 कर्मचारी

जर्जर व्यवस्था ने ली होनहार खिलाड़ी की जान, बहादुरगढ़ स्टेडियम में अभ्यास के दौरान गिरा पोल

बहादुरगढ़: 62 में से 53 डॉक्टर पैन डाउन स्ट्राइक पर, मरीज सुबह से कर रहे चिकित्सकों का इंतजार

बहादुरगढ़ की बेटी का ताइवान में बेहतर प्रदर्शन, फेस ऑफ ब्यूटी इंटरनेशनल में जीता फर्स्ट रनर-अप खिताब

बहादुरगढ़ में 2 फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियां, करोड़ों का नुकसान

Hayana News: जल्द ही इन पांच जिलों में बनाए जाएंगे लेबर कोर्ट, सरकार ने दी मंजूरी