Edited By Mohammad Kumail, Updated: 31 May, 2023 03:31 PM

आम आदमी पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता ने बीजेपी की केंद्र सरकार को निशाना साधा। कुश्ती खिलाड़ियों पर हुई बर्बता पर उन्होंने अपील की कि वे अपने मेडल गंगा में न बहाएं और आमरण अनशन पर न बैठें...
गोहाना (सुनील जिंदल) : आम आदमी पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता ने बीजेपी की केंद्र सरकार को निशाना साधा। कुश्ती खिलाड़ियों पर हुई बर्बता पर उन्होंने अपील की कि वे अपने मेडल गंगा में न बहाएं और आमरण अनशन पर न बैठें। उन्होंने कहा कि पहलवान संघर्ष करें हम साथ खड़े हैं। आज सुशील गुप्ता गोहाना में आप कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे थे।
सुशील गुप्ता ने कहा कि उस दिन नए संसद भवन का मोदी उद्घाटन कर रहे थे। दूसरी तरफ हमारे देश के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को कुचला जा रहा रहा था। बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाना पड़ा। इस बीजेपी के सरकार में बीजेपी नेताओं के लिए अलग कानून है और आम नागरिक के लिए अलग कानून है। बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारा हरियाणा में संगठन बन गया है। अब हर विधानसभा में चार मंडल और गांव व गली-गली संगठन तैयार किया जाएगा। 40 पूर्व विधायक शामिल किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत से विधायक हमारे संपर्क में थे, मगर केजरीवाल जी ने उन्हें शामिल करने से रोक दिया। क्योंकि उनका कहना था कि नए लोगों को संगठन में जोड़ा जाए। पंजाब में हुए मंत्री मंडल में बदलाव को लेकर कहा कि बदलाव होना चाहिए। नए लोगों को भी काम करने का मौका मिलना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)