मुख्यमंत्री सैनी ने टीम के साथ पंजाब में सियासी बिगुल बजाया, 'आप' नेताओं पर जमकर बोला हमला

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Jan, 2026 09:05 PM

chief minister saini along with his team sounded the political bugle in punjab

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी टीम के साथ पंजाब में सियासी बिगुल

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी टीम के साथ पंजाब में सियासी बिगुल बजा दिया है। रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हुंकार भरी साथ ही पंजाब की आम आदमी पार्टी नेताओं पर जमकर सियासी हमला बोला व कहा कि अब पंजाब में कमल खिलाने का वक्त आ गया है। सैनी ने आप नेताओं पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकरहमले बोले साथ ही कहा कि इस पार्टी के काफी नेता जेलों में पड़े हुए हैं, इन्होंने कोई भी देशभक्ति का काम नहीं किया है बल्कि जनता के हिस्से का पैसा भ्रष्टाचार फैलाकर हड़प कर लिया है। हरियाणा की तर्ज पर पंजाब में भी 24 फसलों को एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर खरीदने की मांग करते हुए पंजाब भाजपा के नेताओं ने मंच से हरियाणा भाजपा सरकार की जमकर प्रशंसा की।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने रविवार को पटियाला की घन्नौर सीट से विधानसभा चुनावों का बिगुल बजा दिया है। विभिन्न समाज सैनी समाज, एससी समाज, ब्राह्मण समाज अन्य संगठनों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जमकर स्वागत किया। इस दौरान आप पार्टी के चार साल के कार्यकाल को हरियाणा सीएम ने पूरी तरह से फेल बताया और भ्रष्टाचार के मामलों को गिनवाया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का नाम लेकर सीएम नायब सैनी ने जमकर हमले बोले साथ ही चुनौती दी कि वे पंजाब में भी 24 फसलों पर हरियाणा की तरह से एमएसपी खरीद की घोषणा करें।

यह एक तरह से दूसरे चरण की मुहिम भाजपा की ओर से शुरु कर दी गई है। अब से पहले भी हरियाणा की सीमा से सटे इलाकों में सूबे के सीएम नायब सिंह सैनी सीएम बनने के कुछ माह बाद ही अभियान चला चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार पर झूठे वादों करने के आरोप लगाए और चुनौती देते हुए यह भी कहा कि पंजाब सरकार बताए फसल खराब होने पर  किसानों को कितना पैसा दिया गया और उन्होंने हरियाणा में दी जा रही राशि के बारे में विस्तार से ब्योरा दिया। बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने, पंजाब किसानों की फसल एमएसपी पर नहीं खरीदा जा रहा है। सैनी ने सीधा हमला बोला व कहा कि  केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी किसानों को नहीं दिया जा रहा है। हरियाणा द्वारा उठाए जा रहे कदमों किसानों को मुआवजा, लाडो लक्ष्मी योजना, बुजुर्गों को पेंशन, किसानों की फसल खरीद जैसे विषयों पर सीएम जमकर बोले।

हरियाणा में किए काम गिनवाए, योजनाओं के बारे में  बताया

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर चुटकी यहां पर दो सीएम के पांच  बजे शाम को दरवाजे बंद हो जाते हैं। हम तो सुबह सवेरे से लेकर देर रात  तक जनता के बीच में हैं। सीएम ने हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे कामकाज का ब्योरा दिया साथ ही कहा कि हरियाणा में जो भी वादे किए पूरे करने का काम किया है। बुजुर्ग पेंशन और लाडो लक्ष्मी योजना, किसानों को लाभ के बारे में गिनती कराई, गरीबों को सौ गज के प्लाट दिए गए। लोगों को मकान बनाकर चाबी दी गई है, यहां की सरकार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सारे अपने कामकाज का ब्योरा दें।  

महारानी परनीत कौर ने जमकर की नायब सैनी की प्रशंसा

वरिष्ठ नेत्री और पंजाब में विकास की देवी के नाम से मशहूर महारानी परनीत कौर ने मंच से सीएम हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की जमकर प्रशंसा की। परनीत कौर ने कहा कि सीएम हरियाणा सैनी तो एसा लगता है, पंजाब के सीएम हों। महारानी ने कहा कि अब समय बहुत ही कम रहा है, चुनाव में इसलिए किसी भी जुमले और आश्वासन में नहीं आना 2027 में पंजाब में चुनाव है। चार साल में इतना कर्जा पंजाब में कर दिया है कि पिछले पांच दशक में भी नहीं चढ़ा। 

हरियाणा के लोगों ने भाजपा को तीसरी बार मौका इसलिए दिया क्योंकि असली विकास कराने का काम भाजपा ही करा सकती है। पंजाब से लगते गांवों  (पिंड) की हालत देखकर लोग समझ जाते हैं। बाढ़ और जलभराव के दौरान पंजाब के गांवों में मदद भिजवाने पर महारानी ने धन्यवाद किया व सैनी की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों का भविष्य व पंजाब की तरक्की अब भाजपा के हाथ में हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!