Edited By Isha, Updated: 11 Jan, 2026 05:55 PM

मनरेगा में हो रहे बदलाव को लेकर कांग्रेस अब सड़कों पर उतरा आई है आज पूरे देश में एक दिन का उपवास रखा गया है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तो सरकार पर कटाक्ष करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
रोहतक(दीपक): मनरेगा में हो रहे बदलाव को लेकर कांग्रेस अब सड़कों पर उतरा आई है आज पूरे देश में एक दिन का उपवास रखा गया है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तो सरकार पर कटाक्ष करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की योजना को खत्म करने के आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि सरकार ने 5 साल में 8 लाख मनरेगा मजदूरों में से केवल 2100 मजदूरों को ही काम दिया सरकार दलित व पिछड़े वर्ग के हितों का हनन कर रही।
कांग्रेस सरकार में चलाई मजदूरों के लिए मनरेगा स्कीम का नाम बदलकर वीबी जीरामजीयोजना अब कांग्रेस को नागवारा हो रही है आज पूरे देश में कांग्रेस के कार्यकर्ता 1 दिन के उपवास पर रहे वही रोहतक में उपवास पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे जिन्होंने सरकार पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में 8 लाख मनरेगा मजदूरों में से केवल 2100 मजदूरों को ही सरकार ने काम दिया है सरकार महात्मा गांधी द्वारा गरीब पिछड़े व दलित वर्ग के लिए चलाई गई स्कीम को जानबूझकर खत्म करना चाहती है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी गरीब और पिछड़े वर्ग के हितों के लिए कांग्रेस सरकार ने ग्रामीण मजदूरों के लिए मनरेगा स्कीम चलाई थी लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने गरीबों के हकों पर डाका डाला है।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज को सरकार कमजोर करने की कोशिश कर रही है और मनरेगा स्कीम में केवल नाम का ही बदलाव किया है जबकि पिछले 5 सालों में सरकार ने 8 लाख मनरेगा वर्करों में से केवल 2100 को ही काम दिया है उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर भी इसका असर पड़ेगा और ग्रामीण क्षेत्र में विकास बाधित होगा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक पहुंचे थे।