Edited By Manisha rana, Updated: 18 Mar, 2025 11:50 AM

शादी में तो कार्ड हर कोई छपवाता है। सब अपने-अपने तरीके कार्ड छपवाते हैं। फतेहाबाद में शादी में लड़के के पिता ने ऐसा कार्ड छपवाया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
फतेहाबाद : शादी में तो कार्ड हर कोई छपवाता है। सब अपने-अपने तरीके कार्ड छपवाते हैं। फतेहाबाद में शादी में लड़के के पिता ने ऐसा कार्ड छपवाया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। यह कार्ड ठेठ हरियाणवी में छपा है।
बता दें कि फतेहाबाद जिले के गांव भरपूर में दलित परिवार के युवक मोहित ने अपनी शादी का कार्ड ठेठ हरियाणवी भाषा में छपवाया। ये कार्ड जिसके भी घर पहुंचा तो हर कोई इस कार्ड की प्रशंसा कर रहा है। भरपूर गांव के रहने वाले मोहित की शादी सिरसा के रहने वाले मनोज कुमार खटटक की बेटी रीना तय हुई है. जो 21 मार्च शुक्रवार को रखी गई है।

शादी के इस कार्ड में फ्रंट पेज पर लिखा गया ‘शुभ विवाह का न्योता’ ‘लाडला मोहित संग लाडली रीना’ ‘न्योता भेजण आले प्रेम कुमार खन्ना”लाडला मोहित का ब्याह रीना के सागे शुभ विवाह टेक दिया है’ अर इस खुशी के मौके पै थारे सारे कुणबे का न्योता सै, अर म्हारा सारा कुनबा थारे आण कि म्हारे निवास स्थान गाम भरपूर(रतिया) मैं कसूती तै कसूती अर ऐड़ी ठा-ठा कै बाट देखागे। खाने पै टूट पड़न का टैम 10:15 सवेरे नै लुगाईयां के गीत 06:15 बजे सांझ नै जणेत चढ़ण का टैम शुक्रवार 09:15 बजे सवेरे नै।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)