Sonipat Crime: भाई बना भाई का कातिल, पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद

Edited By Deepak Kumar, Updated: 18 Feb, 2025 12:47 PM

sonipat crime young man killed his uncle son over over financial dispute

सोनीपत की सुंदर सांवरी कॉलोनी में पैसे के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी में युवक ने ताऊ के बेटे की चाकू मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बता दें दो युवक रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत की सुंदर सांवरी कॉलोनी में पैसे के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी में युवक ने ताऊ के बेटे की चाकू मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बता दें दो युवक रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं। मृतक के शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। मृतक के भाई की शिकायत पर भी थाना सिविल लाइन पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

ये है मामला

जानकारी के अनुसार सुन्दर सांवरी निवासी सोनू ने ओल्ड चौकी पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में बिजली की दुकान पर काम करते हैं। वह दो भाई और एक बहन हैं। 17 फरवरी को उसके छोटे भाई विजय और उसके चाचा के लड़का आशु में पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। सोनू की पत्नी ने उन दोनों को समझाबुझाकर वापस भेज दिया। इसके बाद उसी दिन रात विजय गली में पवन की दुकान के पास अपने साथी मोनू के साथ खड़ा था। सोनू भी वहीं मौजूद था। इसी दौरान आशु गली में आया व विजय से कहासुनी करने लगा। देखते ही देखते आशु ने विजय की छाती पर चाकू से वार कर दिया, जिससे लहूलुहान होकर विजय नाली में गिर गया। सोनू ने घायल विजय को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आशु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

आरोपी की तलाश शुरू कीः थाना प्रभारी 

इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी सतवीर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी सुंदर सवारी में पैसे के लेन देन को लेकर चाचा के लड़के ने अपने ताऊ के लड़के पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!