Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 Dec, 2024 05:23 PM

डीएलएफ फेज-2 थाना एरिया में ऑटो में सवार महिला से बाइकर्स आईफोन छीनकर फरार हो गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुडग़ांव, (ब्यूरो): डीएलएफ फेज-2 थाना एरिया में ऑटो में सवार महिला से बाइकर्स आईफोन छीनकर फरार हो गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-24 निवासी रूशी अधिकारी ने बताया कि वह बीती एक दिसंबर रात साढ़े सात बजे के ऑटो में सवार होकर ग्लेरिया मार्केट से सेक्टर-24 घर की तरफ जा रही थी। ऑटो उनका गोल्फ कोर्स रोड स्थित सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा,तभी बाइक पर दो युवक आए और हाथ से उनका आईफोन छीनकर फरार हो गए। वह उनकी बाइक का नंबर नहीं देख सकी। जांच अधिकारी ने बताया कि डीएलएफ फेज-दो थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से झपटमारों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।