Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 May, 2025 08:38 PM

सोनीपत में आज एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां भाई ने बहन को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। गांव बड़वासनी के रहने वाले परमजीत ने अपनी बड़ी बहन प्रीति को 5 गोलियां मारी दी, जिसके चलते प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में आज एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां भाई ने बहन को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। गांव बड़वासनी के रहने वाले परमजीत ने अपनी बड़ी बहन प्रीति को 5 गोलियां मारी दी, जिसके चलते प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई। इस घटना से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार प्रीति की शादी करीब 4 साल पहले पानीपत के गांव छाजू गढ़ी में हुई थी, शादी के बाद उसका एक बेटा भी है। करीब 1 माह से अपने मायके गांव बड़वासनी में ही अपने माता पिता के घर रह रही थी। बुधवार दोपहर को उसकी और उसके भाई परमजीत का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो प्रीति अपने भाई से बचने के लिए गली में भागने लगी। बहन जब भाग रही थी तो पीछे से भाई परमजीत ने उस पर गोलियां बरसा दी। आरोपी ने एक के बाद एक 5 गोलियां बहन को मारी, जिससे बहन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इस हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी, सदर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई। डीसीपी कुशाल सिंह ने बताया कि हमें गांव बड़वासनी में महिला की हत्या की सूचना मिली थी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)