Edited By Saurabh Pal, Updated: 19 May, 2023 04:06 PM

जिले में एक दुकानदार द्वारा एक युवती के परिजनों को अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
कैथल(जयपाल): जिले में एक दुकानदार द्वारा एक युवती के परिजनों को अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। शिकायत के अनुसार पीड़िता कैथल के महिला कॉलेज की छात्रा थी। अक्सर कॉलेज के सामने एक दुकानदार के पास फॉर्म अप्लाई करने के लिए आना जाना था। इसी बीच दुकानदार और युवती में दोस्ती हो गई थी। इस दौरान दुकानदार ने युवती की अपत्ति जनक फोटो व वीडियो निकाल ली थी।
वहीं दुकानदार द्वारा युवती के दस्तावेज अपने पास रख लिए गए थे, जिसे लेकर दुकानदार ने पहले भी ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। लेकिन शिकायत दिए जाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। अब दुकानदार ने एक बार फिर से पीड़िता के भाई को फोन कर पांच लाख की फिरौती मांगी और ना देने की एवज में अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने पूरे प्रकरण को लेकर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)