Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Dec, 2025 09:53 PM

फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में छात्राओं से मारपीट का मामला गंभीर स्तर पर पहुंच गया है।
फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में छात्राओं से मारपीट का मामला गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। वायरल हुई CCTV फुटेज के बाद महिला आयोग ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को नोटिस जारी कर पांच दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कूल संचालक सुभाष श्योराण, निवासी ढाणी संचला, के खिलाफ एक छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। भूना थाना प्रभारी ओमप्रकाश के अनुसार आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 74 और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि विभागीय जांच भी समानांतर रूप से जारी है।
घटना 2 दिसंबर को सामने आई, जब नव ज्योति हाई स्कूल की दो छात्राओं को स्कूल संचालक द्वारा थप्पड़ मारने, बाल खींचकर गिराने और घुटने से प्रहार करने की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। दोनों छात्राएं 11वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं।
स्कूल संचालक ने अपनी सफाई में कहा कि छात्राओं के पास मोबाइल फोन मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी। हालांकि, घटना के उजागर होने के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग दोनों मामले की गंभीर जांच कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)