Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Dec, 2025 07:09 PM

रेवाड़ी जिले के एक गांव में एक दिव्यांग युवती की मौत के मामले ने अंतिम संस्कार के दौरान अचानक मोड़ ले लिया।
रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के गांव नांगल मूंदी में एक दिव्यांग युवती की मौत के मामले ने अंतिम संस्कार के दौरान अचानक मोड़ ले लिया। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय निकिता कई दिनों से बीमार चल रही थी, जिसकी बुधवार शाम मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने रिश्तेदारों के इंतजार के चलते अंतिम संस्कार को गुरुवार तक टाल दिया था।
गुरुवार दोपहर जब चिता जल रही थी, तभी पुलिस को युवती की मौत संदिग्ध होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना खोल पुलिस टीम श्मशान घाट पहुंची। चिता पूरी तरह धधक रही थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग को बुझवाया गया और अधजले शव को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद अधजला शव परिजनों को वापस सौंप दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि सूचना को गंभीरता से लेते हुए पोस्टमार्टम करवाया गया है, ताकि मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके। घटना के बाद गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)