Edited By Manisha rana, Updated: 29 Sep, 2024 10:17 AM
सदर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह ट्रक की टक्कर लगने से स्कूटी पर सवार जीजा-साली की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम : सदर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह ट्रक की टक्कर लगने से स्कूटी पर सवार जीजा-साली की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राजस्थान के कोटपूतली निवासी 25 वर्षीय पूजा गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क में किराए पर रहने वाली अपनी बहन व जीजा खेम सिंह के घर आई थीं। रविवार को पूजा की सीटेट की परीक्षा थी, ऐसे में वह वापस राजस्थान जा रही थीं। शनिवार की सुबह छह बजे 40 वर्षीय खेम सिंह अपनी साली पूजा को राजीव चौक पर बस पकड़ने के लिए छोड़ने आए थे। इसी दौरान राजीव चौक फ्लाईओवर के नीचे सोहना की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कूटी पर सवार जीजा-साली गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। खेम सिंह मूल रूप से राजस्थान के अलवर के रहने वाले थे और वह दिल्ली में स्पेयर पार्ट कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)